Pro Kabaddi League 2019: Haryana Steelers vs Telugu Titans | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2019-10-04 73

Haryana Steelers host Telugu Titans in the final game of their home-leg in the Pro Kabaddi League 2019 at the Tau Devilal Sports Complex in Panchkula on Friday.Haryana Steelers look to end their home-leg on a high, Telugu Titans will look to get back among the wins in their remaining games.The hosts will be keen to make amends after a loss at the same venue in their last outing and will view Friday's clash against Telugu Titans as an opportunity to set the record straight.

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 121वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स की टीम तेलुगू टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी घरेलू लेग मैच खेलेगी। हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच यह मैच पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार रात .30 बजे से खेला जाएगा।इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शनहरियाणा स्टीलर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है, जबकि तेलुगू टाइटंस की टीम प्लेऑफ के दौर से बाहर हो चुकी है। हरियाणा स्टीलर्स ने 20 मैचों में 12 जीत के साथ 65 अंक हासिल किए हैं और टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं तेलुगू टाइटंस को 19 मैचों में 5 जीत मिली है और टीम 40 अंकों के साथ अंक तालिका में 11वें नंबर पर मौजूद है।

#ProKabaddiLeague2019 #HaryanaSteelers #TeluguTitans #MatchPreview